
भिलाई। युवा कुर्मी मित्र मंडल भिलाई नगर के बहुआयामी कार्यक्रमों में से एक भुइयां सम्मान समारोह प्रतिवर्ष 15 अगस्त की संध्या बेला में एक भव्य समारोह में छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों को उनके उत्कृष्ट कला साधना के आधार पर भुइयां सम्मान युवा कुर्मी मित्र मंडल द्वारा दिया जाता है । यह सम्मान कुर्मी लोक कलाकारों के अलावा किसी भी जाति व धर्म के कलाकारों को दिया जाता है । यह सम्मान वर्ष 2005 से अब तक 105 से भी अधिक कलाकारों कों इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है ।
इसी तारतम्य में इस वर्ष भी स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त को प्रथम सत्र में सुबह 8:00 बजे कुर्मी भवन सेक्टर 7 भिलाई नगर में ध्वजारोहण तथा द्वितीय सत्र संध्या 5:30 बजे से भुइयां सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है । जिसमें मुख्य अतिथि विजय बघेल, सांसद दुर्ग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज, विशिष्ट अतिथि मान. अनुराग ठाकुर सुप्रसिद्ध लोकगायिका चंदैनी गोंदा,एवं मान कविता वासनिक सुप्रसिद्ध लोकगायिका होगी ,तथा अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दिनेश गौतम जी करेंगें । जिसमें छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त 5 लोककला साधकों को भुइयां सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । जिसमें गिरवर दास मानिकपुरी- वरिष्ठ गीतकार ,( दुर्ग) श्रीमती निर्मला ठाकुर सुप्रसिद्ध लोकगायिका,( रायपुर,), तरूणा साहू, प्रसिद्ध पंडवानी गायिका ( राजनांदगांव),ओ पी देवांगन, सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक एवं संगीतकार (राजनांदगांव), घनश्याम वर्मा, हास्य कलाकार (रायपुर)।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति संतोष ढीमर, विनिता ढीमर की टीम के साथ ही छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक गायिकाओं में से श्रीमती चंपा निषाद,रमा दत्त जोशी बहने़, एवं सम्मानित होने वाले कलाकारों के द्वारा के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

Author: mirchilaal
