
दुर्ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दुर्ग जिला शहर कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के द्वारा पटेल चौक दुर्ग में सड़कों पर घूमते पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर गौ सत्याग्रह करर ज्ञापन सौपा गया।
महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार गोधन न्याय योजना बंद करके गोवंशीय पशुओं को सड़क पर बेमौत मरने के लिए छोड़ दिया है।प्रदेश भर में हो रही गायों की मौत तथा खुले मवेशियों के कारण सड़कों में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं प्रदेश की सबसे बडी समस्या बनकर उभरी है।जहां किसान खुली चराई से परेशान है वहीं भाजपा सरकार गाय भैंसों के साथ जनता को सड़कों पर बेमौत मरने के लिए मजबूर कर रही हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी भाजपा सरकार की इस असंवेदनशील कार्यवाही के खिलाफ जिला मुख्यालय में गौ सत्याग्रह किया गया। गौ सत्याग्रह खुले में घुम रहे मवेशी, पशुओं को साथ लेकर जिला कार्यालय में अनुविभागीय कार्यालय के समक्ष जंगी प्रदशर्न किया गया।
इस प्रदर्शन के कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बकरीवाल दुर्ग जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गया पटेल, राजेंद्र साहू ,प्रदीप चंद्राकर ,भोला महोबिया ,सुशील भारद्वाज, अल्ताफ अहमद, शिव वैष्णव ,मुकेश साहू ,राममिलन ,विमल यादव ,कल्याण ठाकुर, शिवाकांत तिवारी, राजकुमार पाली, हेमा साहू , रिवेंद्र यादव, परमजीत सिंह, व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Author: mirchilaal
