
Durg. जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक साक्षरता भवन दुर्ग में आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के पहल से काफी समय पश्चात परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न हुई । आज के बैठक में पाटन, दुर्ग , धमधा विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे साथ में स्थापना एवं अन्य संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित रहे । विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ,जिसमें छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू के द्वारा शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए प्रमुखता से बातें रखी गई जिसमें प्रमुख रूप से सेवा पुस्तिका संधारण, जीपीएफ पासबुक का नियमित संधारण ,स्थानीय संपरीक्षा कोष एवं लेखा से पेंशन सत्यापन सेवानिवृत्ति या मृत्यु उपरांत समस्त वित्तीय भुगतान एवम पेंशन का त्वरित भुगतान किया जाए,लंबित चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान,पदोन्नति हेतु वरिष्ठता क्रम त्रुटि सुधार एवं उच्च योग्यता को सेवा पुस्तिका में दर्ज किया जाए,शिक्षकों को निर्वाचन के अतिरिक्त गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त रखने,समस्त ऑनलाइन कार्य हेतु प्रधानपाठक को ऑनलाइन फॉर्म भरने का प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराने हेतु एवं जिला परामर्श दात्री की बैठक प्रति तीन माह में आयोजित करने की मांग रखी गई । जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने हर तीन माह में बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया एवं सर्विस बुक जीपीएफ पासबुक का नियमित संधारणऔर अन्य सभी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया। धमधा विकासखंड में एन पी एस कटौती की अंतर राशि जो कि संबंधित शिक्षकों के खाते में जमा नही हुआ है उसको जमा करवाने की बात जिलाध्यक्ष के द्वारा रखी गई जिसमें धमधा के बी ई ओ ने कहा कि इसकी सूची जिला पंचायत को उपलब्ध करा दी गई है जल्द ही इसको पूर्ण किया जायेगा। बैठक के अंत मे सभी शिक्षक ,लिपिक वर्ग एवं अन्य कर्मचारी संगठनों ने जिला अधिकारी का आभार व्यक्त किया एवं आज के बैठक में छ ग टीचर्स एसोसिएशन की ओर से जिलाअध्यक्ष शत्रुहन साहू ,विरेन्द्र वर्मा, संजय चंद्राकर, जयंत यादव अन्य संगठन से चंद्रशेखर तिवारी,तिलक सेन, गिरीश साहू,सी.बी.शर्मा, सहित शिक्षक संवर्ग के विभिन्न संगठन एवं लिपिक संवर्ग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Author: mirchilaal
