February 19, 2025 1:15 pm

कोलकाता महिला डॉक्टर की हत्या एवं डॉक्टर्स से मारपीट के विरोध में डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर

आईएमए दुर्ग – भिलाई ने बैठक कर सभी चिकित्सकों से सामान्य चिकित्सा व्यवस्था को पूरे दिन बंद रखने का किया आव्हान

सेक्टर 9 अस्पताल के डॉक्टर एवं नर्स ने रैली निकालकर जताया अपना विरोध

कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही महिला डॉक्टर से दरिंदगी पूर्वक मार पीट कर हत्या करने एवं विरोध प्रदर्शन में बैठे जूनियर डॉक्टर्स के साथ असामाजिक तत्वों की भीड़ के द्वारा जबरदस्त मारपीट एवं अस्पताल में बुरी तरह से तोड़ फोड़ कर दहशत फैलाने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा 17 अगस्त दिन शनिवार को राष्ट्रव्यापी सामान्य चिकित्सा सेवा जैसे प्राइवेट क्लिनिक व ओपीडी सेवा, ऑपरेशन्स, डायग्नोस्टिक संस्थान आदि बंद रखने तथा धरना प्रदर्शन का आव्हान किया गया है जिसके तहत आज दुर्ग व भिलाई आईएमए शाखा के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर दुर्ग भिलाई मे इस हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया है |


आईएमए दुर्ग के अध्यक्ष डॉ राजू भैसारे ने बताया कि 17 अगस्त को प्रातः छः बजे से आगामी 24 घंटे तक दुर्ग व भिलाई शहर में सामान्य चिकित्सा बंद रखी जाएगी व आपातकालीन चिकित्सा यथावत चालू रहेगी एवं दोपहर 12 बजे दुर्ग आईएमए भवन के सामने समस्त चिकत्सक एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करेंगे तदोपरान्त जिलाधीश को ज्ञापन भी सौपेंगे तत्पश्चात सायं 7 बजे सिविक सेंटर में शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाल कर मृत महिला चिकित्सक की आत्मा की शान्ति हेतु मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी |
इसी तारतम्य में आज सेक्टर 9 अस्पताल के डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ ने एक रैली निकालकर अपना विरोध भी दर्ज किया |
आज की बैठक में डॉ अजय गोवर्धन, डॉ शरद पाटनकर, डॉ प्रभात पाण्डेय, डॉ अहमद हमदानी, डॉ टी के पांडेय एवं डॉ राजू भैसारे आदि आईएमए के वरिष्ठ पदाधिकारीगण ने दुर्ग भिलाई के समस्त चिकित्सकों से अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन व कैंडल मार्च में शामिल होने का आव्हान किया है |

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More