February 19, 2025 10:00 am

विधायक गजेंद्र यादव ने सिंधु भवन में दिए वाटर कूलर, प्रार्थना के आने वालो को मिलेगा शीतल पेयजल

दुर्ग। स्टेशन रोड स्थित सिंधु भवन में विधायक गजेंद्र यादव ने वाटर कूलर प्रदान किये। यहां अरदास के लिए आने भक्तों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा, इसलिए सिंधी समाज के वरिष्ठजनो ने की मांग किये थे।
आमदी मंदिर वार्ड 24 स्टेशन रोड स्थित सिंधु भवन में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग अरदास (प्रार्थना) के लिए आते है। समय समय पर समाज के द्वारा विभिन्न सामाजिक धार्मिक आयोजन भी भवन होता है। इस लिहाज यहां नागरिकों का आना जाना लगा रहता है। पार्षद नरेश तेजवानी ने विधायक श्री यादव को वाटर कूलर की मांग किये थे। जिस पर विधायक गजेंद्र यादव ने अपनी निधि से 300 लीटर की क्षमता वाले आरओ वाटर कूलर प्रदान किये। अब यहां अरदास के लिए आने वाले तथा तथा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
शुक्रवार की शाम कूलर प्रदान करने के दौरान सिंधी समाज के संत युद्धिष्ठर लाल, आसन दास मोहनानी, खेमचंद मध्यानी, सेवक खत्री, महेश गणेशानी, डॉ धनश्याम राजपाल, ध्रुव सचदेव, पारुमल शोभानी, हेमंत खत्री उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More