February 18, 2025 2:09 am

खेतों की फसल बचाने जल्द छोड़ा जाए तांदुला जलाशय से पानी, पाटन के जनपद सदस्य खिलेश बबलू मारकंडे ने की मांग

पाटन के जनपद सदस्य खिलेश बबलू मारकंडे ने कहा है कि पाटन विधानसभा सहित दुर्ग जिले के अधिकांश गांवों में वर्षा नही होने के कारण फसल को पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा हैं। उन्होंने कहा है कि यह समय फसल के ग्रोथ का है और इस समय फसल के लिए पानी बेहद जरूरी है। उन्होंने फसलों को बचाने तत्काल जलाशयों से पानी छोड़ने की मांग उठाई है।

 पाटन के जनपद सदस्य खिलेश बबलू मारकंडे Water should be released from reservoirs soon to save the crops

जनपद सदस्य खिलेश बबलू मारकंडे ने कहा है कि एक सप्ताह से वर्षा नहीं होने के कारण खेत सूख चुके हैं और खेत के किनारे के धान के पौधों को दीमक और चूहे नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अटल ज्योति योजना से भी पर्याप्त समय तक किसानों को बिजली सप्लाई सुनिश्चित कराने की मांग की है। साथ ही विद्युत विभाग द्वारा किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर व विद्युत संबंधी समस्याओं को तुरंत सुधार किया जाना चाहिए। जिससे किसानों के खेतों में पर्याप्त पानी मिल सके। बोनी के समय से ही किसान बहुत मेहनत कर रहे है। तांदुला बांध में पर्याप्त जलभराव है इसलिए अब खेतों में शीघ्र पानी मिल जाए तो किसानों को फसल बचाने में सुविधा होगी। ऐसे में शासन-प्रशासन से मांग है कि शीघ्र ही तांदुला बांध से तत्काल नहर में पानी छोड़ा जाए।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More