
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन कि मंगलकामनाएं के लिए NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने रेलवे स्टेशन दुर्ग पहुंचकर आज जनसमर्पण सेवा संस्थान व Nsui Durg के साथियों के साथ जरुरमंतद लोगों को फल स्वल्पाहार और मिठाई वितरण कर जन्मदिन मनाया।
प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा कि भूपेश बघेल हमेशा युवाओं को आगे आने मौका देते है जब भी संगठन में जिम्मेदारी वाली कार्य होते हैं उसमें ज्यादा से ज्यादा भूमिका युवाओं कि होती हैं तब हमेशा भूपेश बघेल युवाओं का स्थान सुनिश्चित कर विश्वास जताते हैं ।
इस अवसर पर जय सेन राहुल यादव दुर्ग जिला NSUI सोशल मीडिया चेयरमेन राज देवांगन, जतिन ठाकुर सहित एन.एस.यू.आई के बहुत कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Author: mirchilaal
