April 18, 2025 3:45 pm

बिजली आँख मिचौली से  सेलूद के ग्रामीण परेशान, जनपद सदस्य खिलेश बबलू मारकंडे  ने उठाई शीघ्र सुधार की मांग

पाटन के जनपद सदस्य खिलेश बबलू मारकंडे ने बताया कि सेलूद सहित आसपास के गांवों में बार बार बिजली गुल व बिजली की आँख मिचौली से ग्रामीण काफी परेशान है। इस बरसात के मौसम में हवा तूफान व पानी गिरने पर लाइट गुल हो तो बात समझ में आती है, लेकिन इन दिनों बिना हवा तुफान के भी लाइट बँद कर दी जाती है।

उन्होंने बताया कि दिन के साथ साथ रात में भी लाइट बंद होना आम बात हो गई है। वही बार बार बिजली जाने से इलेक्ट्रानिक उपकरण फ्रीज कुलर पंखा आदि भी खराब हो रहे है। बरसात के मौसम में जीव जन्तु से अंधेरे में डर वैसे ही बना रहता है कि कही काट न दे। साथ ही इन  परेशानियो के अलावा बार बार लाइट बंद होने से आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है। शनिवार की रात बिना बरसात हवा तूफान के लाइट बंद होने पर सम्बन्धित कर्मचारियों को फोन करने पर फोन रिसिव नहीं करते व बात होने पर टेकनिक्ल फाल्ट बता दिया जाता है। रात में गर्मी व मच्छरों होने के कारण ग्रामीण तीन बजे से सो नहीं पाए और बिजली की आँख मिचौली का सिललिला आज दिन भर चल ही रहा है। बिजली ऑफिस का लैंड लाइन नम्बर को वहां के कर्मचारियों द्वारा हमेशा बिजी करके रख दिया जाता है। कर्मचारी  फोन रिसीव नही करते। विघुत विभाग सेलूद के मनमानी ढंग से काम करने व वहाँ की लचर व्यवस्था से आम जनता बहुत परेशान है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More