February 19, 2025 10:44 am

श्री रामदेव बाबा के भादवा मेला में जम्मा जागरण व भजनों की मचेगी धूम

दुर्ग । पुलगांव नाका नवकार परिसर स्थित श्री रामदेव बाबा दरबार में श्री रामदेव बाबा का भादवा मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। 4 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित 10 दिवसीय भादवा मेला में जम्मा जागरण व भजनों की धूम मचेगी, वहीं श्रद्धालुओं को परचों का लाभ भी मिलेगा। यह भादवा मेला चालीसगांव महाराष्ट्र के सोहनलाल बापजी की शिष्या भक्तमाता शांतादेवी बापजी के सानिध्य में आयोजित किया गया है। भादवा मेला के अंतिम दिन 13 सितंबर को प्रात: 11 बजे हवन-पूजन कर महाआरती की जाएगी,तत्पश्चात महाप्रसादी (भंडारा) का वितरण किया जाएगा। भादवा मेला में प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते है। फलस्वरुप मेला स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भव्य पंडाल निर्माण के अलावा अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी अंतिम चरण पर है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री रामदेव बाबा दरबार समिति के प्रमुख रमेश कुमार जैन (कुंमट) ने बताया कि भादवा मेला की शुरुआत 4 सितंबर से होगी। इस अवसर पर पूरे 10 दिन देश के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा जम्मा जागरण व भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 4 सितंबर को भजन गायक गौरव बजाज दुर्ग द्वारा भव्य जम्मा जागरण एवं जन्मोत्सव के भजन, 5 सितंबर को श्री बाबा रामदेव भगत संगम,गंगानगर राजस्थान,6 सितंबर को ऋषभ देशलहरा,नारायणपुर,7 सितंबर को हार्दिक व्यास राजनांदगांव, 8 सितंबर को मयूर मयंक बिंदल डोंगरगढ़,9 सितंबर को महेश, राकेश कोलकाता पश्चिम बंगाल, 10 सितंबर को श्रीमती पिंकी मिनाक्षी कोलकाता पश्चिम बंगाल, 11 सितंबर को रिेतेश पवार, जोधपुर राजस्थान व 12 सितंबर को गौरव बजाज दुर्ग द्वारा जम्मा जागरण व भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह सभी जम्मा जागरण व भजनों का आयोजन दरबार में प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से शुरु होगा। श्री जैन ने बताया कि भादवा मेला में जम्मा जागरण व भजनों के दौरान श्रद्धालुओं को परचों का लाभ मिलता है। दरबार के प्रति श्रद्धालुओं की अपार आस्था जुड़ी हुई है। जिसकी वजह से श्रद्धालु भादवा मेला में बड़ी संख्या में जुटते है। फलस्वरुप भादवा मेला की तैयारियों में श्री रामदेव बाबा दरबार समिति के प्रमुख रमेश कुमार जैन (कुंमट) के अलावा सदस्य सुश्री पायल जैन,आशीष जैन, महावीर बाफना,प्रवीण पींचा,गौरव बजाज,राकेश धाड़ीवाल,गौतम धाड़ीवाल,मोंटी सोनी, मनीष छाजेड़,संतोष छाजेड़, प्रशांत शर्मा व अन्य सदस्य जुटे हुए है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More