February 19, 2025 11:14 am

नवमी कक्षा के छात्राओं को सायकल वितरण स्कूल आने जाने में मिलेगी सुविधा

दुर्ग प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा शिक्षा को आगे बढ़ाने , साथ ही साथ प्रदेश की कन्याओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए सरस्वती साइकिल योजना के तहत स्कूलों में छात्राओं को साइकिल का वितरण करवा रहे है । इसी क्रम में साजा विधान सभा के ग्राम हिर्री में जिला पंचायत सदस्य जितेंद साहू के द्वारा 30अगस्त शुक्रवार को सरस्वती सायकल योजना के तहत स्वामी अतमानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय हिर्री में नवमी कक्षा के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र साहू शामिल हुए
कार्यक्रम का प्रारंभ विधिवत् पूजा अर्चना के साथ किया गया मुख्य अतिथि का शाला परिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया.


इस अवसर पर जितेंद साहू ने नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के संबंध में बच्चो व पलको को जानकारी प्रदान की। संस्था में दूर दराज गांवों की बालिकाएं अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने – जाने में सहूलियत होगी। अब उन्हें स्कूल आने -जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। और बच्चे पूरे मन लगा के पढ़ाई करे और अपने मुकाम को हासिल करे । सभी छात्र छात्राएं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप SMDC अध्यक्ष प्रताप यादव, विधायक प्रतिनिधि कांशी राम साहू साहू ,धनेश साहू, देवेंद्र सिवारे, सुदामा निषाद,विद्यालय के प्राचार्य एम आर मंडारे जी, संकुल समन्वयक हिर्री दिनेश कुमार साहू ,SMDC सदस्य व सभी छात्राएं उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More