mirchilaal@दुर्ग. राजस्व न्यायालयों में जिनका प्रकरण लंबे समय से लटका है और जो अफसरों के चक्कर लगाकर परेशान हैं, यह खबर उनके लिए है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी एसडीएम को विशेष अभियान चलाकर 10 सितम्बर तक यानि 10 दिन के भीतर राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने निराकरण नहीं होने की स्थिति में जिम्मेदारी तय करने व कार्रवाई की बात भी कही है।


बता दें कि कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने शनिवार को जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदारों से लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिए। उन्होंने लंबित प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन व नक्शा सुधार के कार्यों को समितियों से जानकारी लेकर नंबरदार के साथ पटवारी से समन्वय कर खाता विभाजन के कार्यों को सुनिश्चित करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने बटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, नामातरण, खाता विभाजन सहित सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन व कलेक्टर जनदर्शन के अंतर्गत राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
मुआवजे का भी रास्ता होगा आसान
कलेक्टर ने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों एवं मुआवजा भुगतान, भारतमाला परियोजना, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने निर्देश दिए। इसके अलावा नक्शा बटांकन के कार्यों के सबंध में तहसीलदारों को निर्देशित किया कि मैदानी क्षेत्रों का निरीक्षण कर जमीन की वस्तुस्थिति जांच की जाए एवं नक्शा बटांकन किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए।
लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने बैठक में राजस्व प्रकरणों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधितों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने भू-अभिलेख को सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसील से नक्शा नवीनीकरण कार्य को शीघ्र करने के उपरांत मूल कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Author: mirchilaal
