April 18, 2025 3:17 pm

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा स्वर्ण जयंती महोत्सव

दुर्ग- छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग में स्थित भगवान द्वारकाधीश के अवतार श्री बाबा रामदेव मंदिर, गंजपारा, दुर्ग का स्वर्ण जयंती महोत्सव (50वां वर्ष) एवं बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव दिनाँक 4 से 15 सितंबर तक बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है..
स्वर्ण जयंती महोत्सव का शुभारंभ बुधवार दिनाँक 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे श्री सीताराम मन्दिर, गाँधी चौक, दुर्ग से भव्य कलश यात्रा के साथ होगा..
सकल समाज की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है, कलश यात्रा में सभी समाज की महिलाएं सैकड़ों की संख्या में कलश उठा रही है, कलश यात्रा दोपहर 3 बजे श्री राम मंदिर गांधी चौक से प्रारंभ होगी जोकि सदर बाजार, मोती काम्प्लेक्स, पुराना बस स्टैंड तहसील आफिस चौक, भाजपा कार्यालय के सामने से शनिचरी बाजार से सत्तीचौरा होते हुए श्री बाबा रामदेव मंदिर गंजपारा पहुचेगी. कलश यात्रा के पश्चात संध्या 6.30 बजे ध्वजारोहण एवम बाबा रामदेव जी की महाआरती की जावेगी, ततपश्चात संध्या 6.30 बजे श्री बाबा रामदेव मंदिर के निर्माण के आधार स्तंभो का सम्मान समारोह आयेाजित किया गया है जिसमें मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से लेकर आज तक के मंदिर में सहयोग एवम अपना विशेष समय देने वाले सम्मानित जनों का सम्मान किया जावेगा।
रात्रि 8.30 बजे से श्री बाबा रामदेवजी की संगीत मय अमृत कथा का प्रारंभ गणेश पूजा से प्रारंभ होगा जिसमें बाबा रामदेव जी की कथा में हरजी भाटी का पर्चा का वरण किया जावेगा, बाबा रामदेव जी की संगीतमय अमृत कथा प्रसिद्ध कथा वाचक श्री देव शास्त्री वृन्दावन के श्रीमुख से की जावेगी। जिसमें श्री बाबा रामदेव जी से जुड़ी समस्त कथाओं का वर्णन सुन्दर एवम मधुर भजनों के साथ किया जावेगा ।
शहर के विभिन्न स्थानों को विभन्न समाजों एवम सामाजिक संगठनों द्वारा कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया जावेगा कुछ स्थानों पर फूलों की वर्षा भी की जावेगी..
स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर श्री बाबा रामदेव मंदिर, में विशेष एवं आकर्षित साज-सज्जा, विशेष पंडाल एवं पूरे सत्तीचौरा मार्ग पर हर घरों में लाइट लगवाई गयी है, पूरे गंजपारा में स्वर्ण जयंती महोत्सव को लेकर भारी उत्साह है, पूरे गंजपारा वासियों ने मंदिर में आयोजित सभी कार्यक्रमों में अपनी पूरी उपस्थिति में साथ साथ पूरे अयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रहे है, कार्यक्रम में हर घर वाले अपने घरों के सामने पार्किंग स्थल के लिए जगह रखे है, स्वर्ण जयंती महोत्सव को सफल एवं ऐतहासिक बनाने हेतु सकल समाज के हर पदाधिकारी एवं सदस्य कार्य कर रहे है सभी का साथ एवं सहयोग मिल रहा है,

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More