April 17, 2025 9:32 pm

तीज मिलन उत्सव में राज्य की कला व संस्कृति का प्रदर्शन अदभुत – भूपेश बघेल ने महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ पूरी टीम को दी बधाई

पिछले पांच साल के कार्यकाल में हमने राज्य की जनता को इसकी पहचान कराई। कला और संस्कृति को उभारा तीज त्यौहार मनाने की परंपरा की शुरुआत की। खेलकूद को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ि‌या आलंपिक को शुरू किया। हरेली तीजा कर्मा जयंती सहित अनेक‌धार्मिक त्यौहारों पर आयोजन किए।

लेकिन अब बिजली का बिल फूल हो गया है और कटौती हाफ हो गई है। एक हजार रुपये महीने के लाभ में आप लोगो ने सरकार को बदल दिया।लेकिन इसका लाभ राज्य की पूरी महिलाओं को नहीं मिल रहा है।कई महिलाओं के नाम अभी भी नही जुड़ पाए है।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि माता पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी।इसी कारण हरितालिका तीज पर्व मनाया जाता है। उन्होने समारोह में मौजूद समस्त नारी शक्ति को नमन करते हुए कहा कि माता पार्वती का आशीर्वाद आप सब पर बना रहे और राज्य वासियों पर भगवान शिव की कृपा बनी रहे। अल्प समय में हमने यह आयोजन किया है। राज्य की संस्कृति की पहचान विश्व स्तर पर कायम है इसलिए इसमें कला नृत्य संस्कृति खेलकुद व्यजन मनोरंजन को एक साथ समाहित किया है। राज्य सभा सांसद फूलो देवी नेताम,पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया,पूर्व विधायक अरुण वोरा ने भी आयोजन के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल की सराहना की।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More