February 19, 2025 11:17 am

स्वर्ण जयंती महोत्सव – भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास से भगवान कि कृपा बरसती है-श्याम देव

गंजपारा स्थित श्री बाबा रामदेव मन्दिर के स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर दिनाँक 4 से 15 तक विभिन्न धार्मिक अयोजन आयोजित किये गए है जिसमें प्रतिदिन अभिषेक एवं श्री बाबा रामदेव जी की संगीतमय कथा का अयोजन किया गया है, बाबा की संगीतमय कथा वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक श्याम देव जी शास्त्री द्वारा बहुत ही सुंदर एवं मधुर आवाज में सुनाई जा रही है.


अयोजन के दूसरे दिन प्रातः 8 बजे मन्दिर परिसर में भगवान श्री बाबा रामदेव जी का अभिषेक किया गया, जिसमें मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित वीरेंद्र महाराज जी साजा वाले एवं पंडित प्रशांत महाराज ने पूरे विधि विधान सभी औषदि एवं अन्य सामग्री से अभिषेक कराया गया, ततपश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया
कथा के दौरान कथा वाचक श्यामदेव शास्त्री ने भगवान के कहा कि भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास से भगवान कि कृपा बरसती है, बाबा रामदेव जी का जन्म भी भक्ति एवं भगवान के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है, बाबा रामदेव जी के पिता राजा अजमल जी भगवान द्वारकाधीश के परम भक्त थे उनकी कोई संतान नही थी उन्होंने भगवान की भक्ति की, भगवान उनकी भक्ति से प्रसन्न हुए और राज अजमल जी को भगवान ने प्रसन्न होकर उन्हें बोले मांगों क्या मांगते हो तब राजा अजमल जी ने कहा की प्रभु अगर आप मेरी भक्ति से प्रसन्न हैं तो मुझे आपके समान पुत्र चाहिये याने आपको मेरे घर पुत्र बनकर आना पड़ेगा और राक्षस को मारकर धर्म की स्थापना करनी पड़ेगी। तब भगवान द्वारकानाथ ने कहा- हे भक्त! जाओ मैं तुम्हे वचन देता हूँ कि पहले तेरे पुत्र विरमदेव होगा तब अजमल जी बोले हे भगवान एक पुत्र का क्या छोटा और क्या बड़ा तो भगवान ने कहा- दूसरा मैं स्वयं आपके घर आउंगा। ये होता है भक्ति और विश्वास का प्रमाण.
स्वर्ण जयंती महोत्सव के दौरान मन्दिर समित्ति द्वारा मंदिर निर्माण के समय मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं सदैव मंदिर के प्रति समर्पित रहने वाले शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ जनोँ का सम्मान किया गया, जिसमें से कुछ दिवंगत लोगो के परिवार जनोँ का सम्मान हुआ.


स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर आयोजित सभी धार्मिक आयोजनो में भीड़ एवं यातायात को देखते हुए श्री दुर्गाउत्सव समिति द्वारा पुरानी गंजमण्डी में पार्किंग की व्यवस्था एवं अयोजन स्थल तक आने जाने हेतु बैटरी वाले वाहन की व्यवस्था की गई है.


आज के अयोजन में विठ्ठल दास भूतड़ा नन्दू चांडक रामवतार राठी महेंद्र गांधी नरेश सोमानी नंदकिशोर राठी प्रकाश टावरी आनंद चांडक आनंद राठी गोपाल राठी आजाद चांडक विजय राठी चंद्रप्रकाश राठी दिनेश पुरोहित मनोज गुप्ता लाला विकाश राठी आशीष शर्मा प्रमोद जोशी राकेश शर्मा आशीष खण्डलेवाल कैलाश पंडा प्रकाश सिन्हा राजेश शर्मा राजेन्द्र शर्मा सन्तोष सोनी एवं सैकड़ो धर्मप्रेमी उपस्थित हुए..

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More