
दूर्ग जिले के ग्राम पाउवारा निवासी श्रीमती कमला देवी साहू उम्र 72 साल पति ताम्रध्वज साहु(पूर्व गृह मंत्री)का गत रात्रि 12 बजे एम् आई अस्पताल रायपुर में निधन हो गया ।जिनका अंतिम सस्कार आज 9 सितम्बर दिन सोमवार की दोपहर 2 बजे ग्राम पाउवारा(उतई) के मुक्तिधाम के पास स्थित पूर्व गृह मंत्री के खेत् में किया जायेगा। वे पीसीसी महासचिव जितेंद्र साहू, बी एस पी कर्मी भूषण साहू, मंत्रालय में पदस्थ हर्ष साहू की माँ थी। गांव के दाउ उत्तम हिरवानी,राजेन्द्र प्रसाद साहू सहित अन्य ग्रामीण जन तेयारी मे लगे हुये है। बताया जाता है की सुबह 10,30 बजे तक कमलादेवी साहु के शव को अंतिम संस्कार हेतु उनके ग्राम पाउवारा लाया जायेगा


Author: mirchilaal
