
Durg. डॉ.खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम परिवर्तन के विरोध में महामहिम राज्यपाल (छत्तीसगढ़) के नाम दुर्ग जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि को दुर्ग जिला के कुर्मी समाज के साथ साथ अन्य छत्तीसगढ़िया समाज के द्वारा ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रकट किया गया।

केंद्रीय अध्यक्ष के के नायक ने बताया कि 2023 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छ.ग. शासन द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना” लागू की गयी थी, परन्तु वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जून 2024 में उक्त योजना का नाम परिवर्तित कर “शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना’ कर दी गयी।

निसंदेह शहीद वीरनारायण सिंह प्रदेश के गौरव एवं हम समस्त प्रदेश वासियों के लिए सदैव वंदनीय रहेंगे, परंतु महोदय भली-भाँति अवगत हैं कि डॉ. खूबचंद बघेल देश के स्वतंत्रता आंदोलन में सपत्निक जेल यात्रा करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक, पूर्व राज्यसभा सांसद मूर्धन्य साहित्यकार, समाजसेवी होने के साथ ही प्रदेश के बहुसंख्यक समाज छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के आदर्श व पुरोधा पुरूष व समाज व प्रदेशवासियों के अटूट आस्था के पर्याय हैं, इतिहास गवाह है कि वे पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नद्रष्टा भी माने जाते हैं।
योजना के नाम परिवर्तन संबंधी वर्तमान सरकार द्वारा लिये गए इस निर्णय से समाज की भावनाएं आहत हुई है. चहु ओर रोष व्याप्त है, समाज के प्रतिनिधि, डॉ. साहब के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए समाज, शासन-प्रशासन के महत्वपूर्ण पदों पर अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए प्रदेश के विकास में निरंतर योगदान देते आ रहे हैं।
समाज अपने आदर्श महान पुरोधा पुरुष के अपमान से आहत है. परिणामस्वरूप कोई आंदोलनात्मक, आक्रामक कदम अख्तियार करने बाध्य न होना पड़े। स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा, प्रदेश में सामाजिक समरसता बरकरार रखने के उद्देश्य से तथा प्रदेश के बहुसंख्यक समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम यथावत रखने मांग किया गया.

Author: mirchilaal
