
दुर्ग । शिवनाथ नदी के आसपास बाढ़ की स्थिति खतरनाक होते जा रही है एसडीआरएफ की टीम ने 19 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है जिसमें अछोटी के दो ईट भट्ठा में फंसे लोग थे। शिवनाथ नदी में 2 लाख 4 हजार 346 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो कि अब तक का सबसे ज्यादा छोड़े जाने वाला पानी माना जा रहा है। जिसके कारण शिवनाथ नदी से लगे गांव में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है कई गांव में संपर्क टूट रहा है रास्ता बंद हो गया है।


कंट्रोल रूम दुर्ग के सुचना के अनुसार थाना अंडा ग्राम अछोटी में स्थित 02 ईटा भट्टा जोकि शिवनाथ नदी के किनारे में स्थित फँसे 19 लोगों की सूचना पर तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से स्वयं जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह एवं एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना हुए और घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्कत के साथ एसडीआरएफ के जवानों द्वारा 19 महिला/पुरुष/बच्चे भी शामिल हैं जिनका बचाव कार्य कर स्थानीय व्यक्तियों को सौंपा गया ।


Author: mirchilaal
