February 19, 2025 4:25 pm

डीपीएस स्कूल रिसाली में नाबालिक छात्रा के साथ हुए अनाचार के विरुद्ध व दोषियों पर कार्यवाही को लेकर हस्ताक्षर अभियान

दुर्ग। विगत दो महीने पूर्व डीपीएस स्कूल रिसाली में एक नाबालिक छात्रा के साथ अनाचार होने की घटना को स्कूल प्रबंधन द्वारा दबाने का प्रयास किया गया है – जिस पर पलकों ने स्कूल का घेराव भी किया था !
उक्त प्रकरण में दुर्ग पुलिस के द्वारा कार्यवाही व जांच को लिपा पोती कर दबाने का प्रयास किया गया।
सूत्रों के अनुसार दुर्ग पुलिस व स्कूल प्रबंधन ने बालिका के पालकों पर दबाव बनाया गया कानूनी कार्यवाही नहीं होने दी गई
समस्त मामला दुर्ग पुलिस अधीक्षक महोदय के संज्ञान में होने पर भी उन्होंने असंवेदनशीलता का परिचय दिया। मामले पर जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल जी ने आवाज उठाई तब दिनांक सितंबर प्रथम सप्ताह को पुलिस प्रशासन ने एफआईआर दर्ज किया मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पासको एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

P(प्रोटेक्शन) O (ऑफ)C(चिल्ड्रन) फ्रॉम S(सेक्सुअ)O(ऑफेंस)

जिसे बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम भी कहा जाता है जो 18 वर्ष से कम आयु के लड़के लड़कियों पर अनाचार होने पर सजा दी जाती है उक्त मामले में पुरुष महिला दोनों के विरुद्ध सजा का प्रावधान है वह मामले पर दबाव बनाने वाले पर मामला दर्ज न होने पर धारा 21 (1) के तहत 6 महीने तक कैद हुआ जुर्माना देने का प्रावधान है ऐसे अपराध करने वालों को जमानत का प्रावधान भी नहीं है वह यह एक विशेष अपराध है जिस पर समझौता नहीं किया जा सकता ऐसे गंभीर मामले पर दो महीने बाद सितंबर 2024 में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध फिर मामले पर दुर्ग सांसद ने भी SP दुर्ग पर आरोप लगाया कि इस मामले में उन्होंने कार्यवाही के लिए कहा जिस पर उन्होंने मामला दबा दिया व कोई कार्यवाही नहीं की
फल स्वरुप विपक्ष के लोगों को सरकार के विरुद्ध मामला मिल गया। (संपूर्ण प्रकरण में प्रमुख रूप से )

१ डीपीएस प्रिंसिपल व आरोपी व्यक्ति (अज्ञात जो पकड़ से बाहर है) २ जांच करता अधिकारी
३ पुलिस अधीक्षक दुर्ग की संदिग्ध भूमिका
४ छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा जोकि जिले के प्रभारी होने के बाद भी अबोध बालिका से अनाचार होने पर आंख मूंद कर बैठा है । व मामले को दबाने वाले जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला पर मेहरबान है । इन चारों के विरुद्ध न्यायिक जांच हेतु

मुख्य न्यायाधीश महोदय सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया तिलक मार्ग नई दिल्ली 1100001 एवं मुख्य न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर छत्तीसगढ़

को इसके विरुद्ध शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर उचित कार्यवाही वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं पुलिस प्रशासन के संबंध उक्त अधिकारी के विरुद्ध जांच वह उचित दंडात्मक कार्यवाही हेतु शिकायत पत्र पर आम जनता के समर्थन वाला पत्र भेजकर कार्यवाही हेतु मांग करेंगे कार्यक्रम
12 सितंबर 2024 दिन गुरुवार डीपीएस चौक रिसाली में प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण तरीके से प्रातः 11:00 से शाम 7:00 तक चलेगा कार्यक्रम लगातार एक माह तक सभी हाट बाजार ,स्कूल ,कॉलेज – पेट्रोल पम्प के सामने चलाया जाएगा ताकि आम जनता जागरुक हो और पीड़ित को न्याय मिल सके व दोषियों पर कार्यवाही हो सके .
क्योंकि पीड़ित बालिका के परिवार वाले पुलिस प्रशासन व स्कूल प्रबंधन के दबाव वह जान माल के भाई से अब पुलिस कार्यवाही से भी डर रहे हैं जो कि इस देश की न्यायिक व लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगता है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उचित फोरम माननीय न्यायाधीशों को पत्र के माध्यम से पीड़ित परिवार के न्याय की मांग की जाएगी वह दोबारा ऐसे मामलों को दबाया ना जाए एक और आरोपी के गिरफ्तारी के बाद भी कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए अनाचार पर भाजपा सरकार द्वारा सीबीआई जांच करवाती है वही इस दल के लोगों के द्वारा खुद के सरकार के कर्मचारियों की दुखी नानी करतूत पर आंख मूंद लिया गया यह भी दुर्भाग्य की बात है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More