February 19, 2025 11:33 am

शिवनाथ नदी में आया बाढ़ करोड़ों रुपए का पुल नहीं आया काम नादगांव दुर्ग के लिए रास्ता बंद

दुर्ग। शिवनाथ नदी में आयी बाढ़ से कई गांव का संपर्क टूट चुका है सैकड़ो लोग बाढ़ में फंसे थे जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला है कहा जा रहा है कि कई सालों बाद ऐसा बाड़ शिवनाथ नदी में आया है जिसे देखने लोगों की काफी भीड़ भी लग रही है वहीं जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन मुस्तादी से लगे हुए हैं। ताकि कोई अनहोनी ना हो सके।
एसडीआरएफ के जिला सेनानी नागेंद्र कुमार ने बताया कि धनगांव राहुद में 17 लोगों को थनौद ईंट भट्ठा में 11 लोगों को मेडेसरा से चार लोगों को थाना धमधा ग्राम सिल्ली से 18 लोगों को ग्राम हिरी से दो लोगों को ग्राम झेंझरी से 02 लोगों को ग्राम अरसनारा से 10 लोगों को ग्राम भेड़सर से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकल गया है।



शिवनाथ नदी में आए बाढ़ से दुर्ग राजनंदगांव से सड़क परिवहन बंद हो गया है क्योंकि करोड़ों रुपए से शिवनाथ नदी पर बने पुल आज कोई काम नहीं आ रहा है पुल बनने के बावजूद भी बाढ़ में रास्ता बंद हो गया है। और यही स्थिति फूलगांव नाला पर बने ब्रिज की है ब्रिज तो बन गया लेकिन ब्रिज के दोनों छोर पर 4 से 5 फीट पानी भर रहा है जिसके कारण वहां से आना-जाना बंद हो जाता है। आखिर इस तरह करोड़ों रुपए बर्बाद करने का क्या मतलब अब यह किसकी गलती मानी जाएगी बनाने वाले ठेकेदार की इंजीनियर की या पैसा पास करने वाले नेताओं की परेशानी तो आम जनता की ही हो रही है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More