
दुर्ग :-शासकीय आयुर्वेद औषधालय नगपुरा द्वारा निशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टिकेश्वरी गणवीर, डॉक्टर मनीन्द्र मोहन, श्रीवास्तव डॉक्टर विनीता सिरमौर नेत्र सहायक उत्तम साहू – सीता साहू एएनएम विजया राठौड़, फार्मासिस्ट मनीराम सिन्हा, खिलेश देशमुख औषधालय सेवक, प्रकाश सिंह ठाकुर – विजय साहू ने सेवाएं दी शिविर में 126 वृद्धजन लाभान्वित हुए इसमें 56 पुरुष 70 महिला नेत्र परीक्षण में दो मोतियाबिंद के रोगी पाए गए I


Author: mirchilaal
