
दुर्ग शिवनाथ नदी के उरला बेलौदी एनीकट में दो लोगों की बहने की सूचना आई है जिसमें एक को वहां उपस्थित लोगों ने बचा लिया लेकिन दूसरा बह गया जिसके शव की तलाश एसडीआरएफ की टीम सुबह से लगातार कर रही थी जो की दोपहर में शव को नदी से निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मोहन नगर थाना पुलिस के अनुसार ठेकेदारी का काम करके भेड़सर निवासी राजू देशमुख और सियाराम देशमुख वापस अपने घर अपने मोटरसाइकिल एक्टिवा CG 07 AV 0813 मे आ रहे थे। तभी आधा एनीकट पार किए थे और अचानक गाड़ी लहराई और नदी में जा समाई राजू ने रस्सी और कुछ लोगों के सहारे अपनी जान बचाई लेकिन सियाराम अपना जान गवां बैठा। मृतक का नाम सियाराम पिता इंद्रजीत देशमुख उम्र 48 वर्ष साकिन भेड़सर दुर्ग है।


दूसरी घटना पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के शीतला तालाब में लड़की के डूबने की सूचना पर तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर डीप डाइविंग कर के अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव द्वारा बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतक का नाम भावना सागर उर्फ बेबो पिता दिनेश सागर उम्र 15 वर्ष साकिन सिविल लाइन के पास घासीदास वार्ड 47 दुर्ग है।
टीम में जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह टीम प्रभारी ईश्वर खरे धनीराम यादव
राजू महानंद, चंद्रप्रकाश, चंद्रप्रताप, थानेश्वर, विनय, ओंकार, भानुप्रताप, हबीब खान हेमराज मोहन दिलीप भूपेंद्र उपस्थित रहे।

Author: mirchilaal
