
दुर्ग। राजनंदगांव जिले के ग्राम जोरातराई की दुखद घटना म आठ लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आज दोपहर में मौसम बिगड़ने से तेज गर्जना और बारिश हुई है जिससे खंडहर में रुके आठ लोगों की आकाशीय बिजली से मौत हो गया है। दिल दहला देने वाली इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम फैल गया है इस घटना में चार जवान और चार स्कूली बच्चे शामिल हैं।


Author: mirchilaal
