जिला शिक्षा विभाग में शिकायतों और उनकी जांच का क्या हाल है… इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। जिला पंचायत के अध्यक्ष पुष्पा यादव की शिकायत पर जांच के बाद जिस शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी पाक-साफ बताकर क्लीनचिट दे रहे थे, वहीं शिक्षक सदस्यों को विश्वास दिलाने के लिए फोन किए जाने पर फिर स्कूल से नदारद मिला। इससे जिला पंचायत सदस्यों के सामने जिला शिक्षा अधिकारी की बोलती बंद हो गई। हालांकि बाद में उन्होंने खुद मामले की जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जिला पंचायत सदस्यों की नाराजगी खत्म हुई।


यह वाकया सोमवार को जिला पंचायत की शिक्षा समिति की बैठक में सामने आया। जिला पंचायत की सामान्य सभा की पिछली बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव ने खुद शासकीय प्राथमिक शाला अछोली (धमधा ) के प्रधान पाठक के गायब रहने का मामला उठाया था। उनका आरोप था कि उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर प्रधान पाठक शाला से गायब हो जाते हैं। तब सदस्यों की मांग पर जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कही गई थी। सोमवार को शिक्षा समिति की बैठक में अध्यक्ष पुष्पा यादव, उपाध्यक्ष अशोक साहू व सभापति लक्ष्मी साहू ने मामले की जानकारी जिला शिक्षआ अधिकारी अरविंद मिश्रा से मांगी। इस पर उन्होंने सदस्यों के सामने क्लीनचिट वाली जांच रिपोर्ट रख दी। रिपोर्ट पर सदस्यों को भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को मौके से स्कूल में फोन लगाकर जानकारी लेने कहा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक से संबंधित शाला के स्टाफ को फोन लगाया। फोन लगाने पर पता चला कि प्रधान पाठक आज भी स्कूल नहीं आया है और न ही उन्होंने छुट्टी के लिए कोई आवेदन दिया है। इस पर सदस्यों की नाराजगी फूट पड़ी।
सदस्य जांचेंगे स्कूल जतन के काम
बैठक में बताया गया कि स्कूल जतन योजना के तहत जिले में शाला भवन मरम्मत के पूर्व में स्वीकृत 158 कार्यों में 43 अभी तक अपूर्ण है। इस पर सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए इसे जल्द पूरा करने कहा सदस्यों के द्वारा उक्त किए गए कार्यो का मौके पर जाकर निरीक्षण करने प्रस्ताव लिया गया।
शिक्षकों को लिए भेजेंगे शासन को प्रस्ताव
बैठक में सदस्यों प्राथमिक शालाओ में शिक्षकों के भारी कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कई शालाओं में शिक्षकों के अभाव में स्कूल बंद होने के कगार पर है। इस संबंध में शासन को पत्र प्रेषित करने निर्णय लिया गया। इसी प्रकार बैठक में शाला भवन जीर्णेद्वार के 355 कार्यो का प्रस्ताव लेकर भेजा गया। इस संबंध में प्राक्कलन मंगाए जाने की जानकारी दी गई।

Author: mirchilaal
