
Durg .प्राथमिक शाला चिखला ग्राम पंचायत हसदा संकुल केंद्र हिर्री में स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत स्वच्छता रैली का महाआयोजन ग्राम सरपंच श्रीमति रामेश्वरी साहू के सानिध्य में किया गया।इस आयोजन में ग्राम पंचायत हसदा के सचिव विश्राम साहू,प्रधान पाठक एवम (संकुल समन्वयक हिर्री) चिखला दिनेश कुमार साहू, कुँवर सिंह,रोजगार सहायक ॐ प्रकाश साहू,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति शकुन साहू,SMC उपाध्यक्ष जीवन साहू,सदस्य श्रीमति विद्या भारती साहू,द्रोपती साहू,डिगेश्वरी साहू,इंद्राणी साहू,लोकेश्वरी साहू,पूजा साहू,रेखा साहू,बोधन साहू मुख्य रूप से शामिल थे।

रैली पश्चात खेल का शुभारंभ ग्राम सरपंच श्रीमति रामेश्वरी साहू द्वारा मटका फोड़ के साथ किया। इसके साथ गोली चम्मच,सुई धागा,,कुर्सी दौड़,रस्सा खिंच और अंतिम में सबसे सुंदर एवम आकर्षक रंगोली का आयोजन हुआ। रंगोली हेतु निर्णायक के रूप में हमारे बीच पूर्व माध्यमिक शाला हीर्री की प्रधान पाठिका डॉक्टर वर्षा हरिहरनो उपस्थित थी जिन्होंने सरपंच महोदया के साथ रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में निर्णय देते हुवे प्रथम पूजा साहू,द्वितीय द्रोपती साहू, इंद्राणी साहू का निर्णय किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को सरपंच ,प्रधान पाठक हिर्री के हाथों पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पूर्ण रूप से सरपंच के द्वारा व्यवस्था किया गया था।इस तरह से आज प्राथमिक शाला चिखला में सभी महिलाएं ,ग्रामीणों एवम बच्चो ने आज खेल का भरपुर आनंद लिए और स्वच्छता का शपथ लिए।

Author: mirchilaal
