
दुर्ग । पुलगांव थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीसेगांव में बुधवार को हुई झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है ग्राम पंचायत पीसेगांव की नालियां जाम होने से कई घरों में पानी भर गया पानी बंद होने के बाद लोग अपने घरों से पानी को निकलते नजर आए वहीं कई लोगों ने पानी निकालने के लिए टुल्लू पंप का सहारा लिया है।
पीसेगांव निवासी खेमलाल देशमुख ने बताया कि रोड के एक ही तरफ नाली बनाया गया है जिसके कारण गांव के अधिकांश मोहल्लों की पानी इस नाली में आता है जिससे आज हुई बारिश से उनके घर में एक डेढ़ फीट पानी भर गया। कई सामान डूब कर खराब हो गया है काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। घर के अंदर पानी इतना ज्यादा था कि उसे निकालने के लिए टुल्लू पंप लगाना पड़ा.
गांव के अंदर बने अधिकांश नाली का निस्तारी अच्छे से नहीं होने के कारण थोड़ी देर के बारिश में नालियां लबालब भर जाती है, साथ ही आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो जाते हैं ऐसी स्थिति में कई घरों में पानी घुस जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण आज पीसेगांव में देखने को मिला है।


Author: mirchilaal
