
ग्राम पंचायत अहेरी, जनपद पंचायत धमधा में जन समस्या निवारण शिविर सह स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला से ऋचा प्रकाश चैधरी, कलेक्टर दुर्ग एवं अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्य पालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर अंतर्गत लगभग 500 स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य ग्रामों से आये ग्रामीणजनों का भी स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

निर्मला ठाकुर, प्रधान पाठक, प्रदीप कुर्रे, शिक्षक, विजयश्री कुशुवाहा, संकुल समन्वयक एवं निलम ताम्रकार, संकुल समन्वयक के मार्गदर्शन में शाला के बच्चों द्वारा स्वच्छता गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा अनुपयोगी वस्तुओं से विभिन्न प्रकार के नये वस्तुओं का निर्माण कर प्रदर्शनी लगायी गई। जिसका अवलोकन जिलाधीश एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा किया गया। जिलाधीश द्वारा बच्चों के द्वारा बनायी गई कबाड़ से जुगाड़ थीम अंतर्गत कलाकृतियों की प्रशंसा की गई।
सांसद महो. द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। वैभव लक्ष्मी स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह अहेरी, ज्ञान ज्योति स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह बागडुमर, जय बुड़ादेव स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह सेमरिया की महिलाओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती रात्रे, अध्यक्ष, जनपद पंचायत धमधा, जितेन्द्र साहू, सदस्य, जिला पंचायत, भूपेन्द्र साहू, सदस्य, जनपद पंचायत धमधा, महेन्द्र राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमधा, किरण कुमार कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत धमधा, व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अनिता ठाकुर सरपंच एवं रेखा मालवीय, सचिव ग्राम पंचायत अहेरी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान रहा।

Author: mirchilaal
