February 18, 2025 2:04 am

चलती ट्रक का टायर ब्लास्ट होने से लगी भीषण आग ट्रक जलकर पूरी तरह हुआ खाक एसडीआरएफ की टीम ने आग पर पाया काबू

दुर्ग । अंजोरा चौकी क्षेत्र में रसमडा हाईवे के पास चलती ट्रक में आग लग गया जिसे अग्नि शमन की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया लेकिन ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुआ है।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रसमडा औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहे ट्रक RJ.47 GA 5398 पर टायर ब्लास्ट होने के कारण ट्रक पर आग लगी और अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दिया गया आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमें तत्काल रवाना हुआ और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी सावधानी पूर्वक ट्रक में लगी आग को बड़ी मशक़्क़त से आग पर क़ाबू पाया और आग पर क़ाबू पाने में एक अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग आया ।

टीम में अग्निशमन कर्मी भगवती बंजारे, शारदा प्रसाद, पराग , हीरामन, कुलेश्वर, धर्मेंद्र साहु द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आग जनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को समय पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ ।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More