
जनदर्शन में पहुंची शिकायत, खाद्य विभाग का ध्यान नहीं

दुर्ग। असंगठित कामगार एवं मजदूर कांग्रेस ने नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली पर्व पर पानी पाऊच पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कलेक्टर को जनदर्शन में ज्ञापन सौंपकर पानी पाऊच के मानक स्तर की जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही पर भी जोर दिया गया है। श्री शर्मा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अमानक स्तर के पानी पाऊच का कारोबार जिले में तेजी से चल रहा है। पहले पानी पाऊच की मात्र 4-5 फैक्ट्रियां ही होती थी, लेकिन इसकी संख्या अब लगातार बढ़ी रही है। खाद्य विभाग द्वारा मिठाई की दुकान से सैम्पल लेकर मिठाई की जांच की जाती है। मिठाई के मापदंड के अनुरुप नहीं होने से संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाती है, लेकिन खाद्य विभाग द्वारा पानी पाऊच के फैक्ट्रियों की ओर आज तक ध्यान नहीं दिया गया है, कि पानी पाऊच की यह फैक्ट्रियां किस मानक का पानी पाऊच बना रहे है।अक्सर देखा जाता है कि छोटे व्यवसायियों एवं दुकानदारों को डिसपोजल एवं पानी पाउच रखने पर चालान थमा दिया जाता है, जो कि अनुचित है। जिले में संचालित पानी पाऊच की फैक्ट्रियों की जांच होनी चाहिए। क्योंकि यह स्वास्थ्य के मामले से जुड़ा हुआ है। दोषी पाए जाने पर संचालक के खिलाफ कार्यवाही भी की जाए।

Author: mirchilaal
