
Durg. विश्व को सत्य, अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी प्रतिमा दुर्ग में आज दुर्ग जिला NSUI के तत्वधान में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेत्तृत्व में बापू को पुष्पांजलि अर्पित कर गांधी जयंती के अवसर पर उनके सिद्धांत को अपनाते हुए एकत्र होकर गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा पूर्वक पुष्प अर्पित किए उनके द्वारा दिए गए संदेश सत्य और अहिंसा के सिद्धांत को संकल्प लेकर आम राहगीरों को गुलाब फूल भेंट कर बापू जी के देश के प्रति दिए गए बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया..।।
इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे अपने आस-पास की सफाई में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।इसके साथ ही, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी मनाई गई। सभी ने उनके जीवन और कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की यह आयोजन न केवल गांधी जी और शास्त्री जी की शिक्षाओं को स्मरण करने का अवसर था, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास था

इस अवसर पर मुख्य रूप से गोल्डी कोसरे, तुषार कुमार, बॉबी गिल, आर्य, राज, देवेश, राहुल ,रोहन ताम्रकार ,लक्ष्य शर्मा, आयुष शर्मा, विकाश साहू, कृष्णा, प्रथम,यश सोनी, हिमांशु सिंह, राहुल झा, सृजन साहू, आयुष चंद्र, खूबचंद साहू, अर्पित पडवेकर, सोनल पंडित, हर्ष सिंह सहित बहुत से पदाधिकारी मौजूद थे.


Author: mirchilaal
