
Durg. धमधा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला हिर्री की बहुमुखी प्रतिभा की धनी,नवाचारी शिक्षिका नंदिनी देशमुख को शिक्षा में नवाचार,बालिका शिक्षा,साहित्य लेखन,महिला सशक्तिकरण,समाज कल्याण एवम् विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए,शिक्षक कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सावित्री बाई फुले शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।यह समारोह खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में आयोजित किया गया था।अनेक अलंकरण सहित, मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण, “शिक्षादूत ” से सम्मानित नंदिनी देशमुख का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,सांसद दुर्ग ,विजय बघेल ने प्रशस्ति पत्र, शाल,स्मृतिचिन्ह भेट कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि,विजय बघेल ने कहा कि उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्रदान करने से सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों के सेवा कार्यों में निरंतरता बनी रहती है तथा अन्य शिक्षकों को उत्कृष्ट सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।
सम्मान प्राप्त होने पर संकुल समन्वयक दिनेश साहू,प्रधानपाठक त्रिवेणी साहू,शिक्षिका विद्या ,कल्पना ने बधाई एवम् शुभकामनाएं दी है।


Author: mirchilaal
