February 18, 2025 1:33 am

गरबा उत्सव में महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ थिरके हजारों श्रद्धालु

दुर्ग।।शहर में पहली बार दो दिवसीय गरबा उत्सव का आयोजन पदमनाभपुर के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में किया गया । पहले दिन ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर गरबा के माध्यम से माता रानी की आराधना की। महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में दुर्ग नव निर्माण समिति द्वारा आयोजित भव्य गरबा उत्सव का श्रद्धालुओं ने देर रात तक आनंद लिया।
सर्वप्रथम माता की आरती के साथ गरबा उत्सव की शुरुआत की गई। जहां हजारों की संख्या पर लोग माता की भक्ति में डूबे रहे ।


गरबा उत्सव में बच्चों से लेकर युवक युवतियां शामिल हुए । जबलपुर की रॉक बैंड एवं विशेष विद्युत शास्त्र सजा आकर्षण का केंद्र रही । रास गरबा उत्सव की भव्यता की तारीफ आम शहरवासियों ने भी की , सबका यही कहना था कि दुर्ग शहर में पहली बार इतना भव्य गरबा का आयोजन हुआ
है । जिसके लिए सबने दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल एवं दुर्ग नवनिर्माण समिति का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग, एसपी जितेंद्र शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर भार्गव, एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकर सहपरिवार गरबा का आनंद उठाने मिनी स्टेडियम पहुंचे थे। शानदार बैंड और माता की भक्ति भरी गीत सुनकर अधिकारी भी खुद को गरबा करने से रोक नहीं पाए और वे भी गरबा की धुन में तिरकते नजर आए।

प्रथम दिवस सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ एक्ट्रेस आस्था शर्मा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंची थी , वही दूसरे दिन सुप्रसिद्ध छत्तीसगढी एक्ट्रेस काजल श्रीवास का आगमन गरबा उत्सव में होगा ।
गरबा उत्सव 9 अक्टूबर को भी चलेगा। समिति के संरक्षक महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहरवासियों से अपील की है कि गरबा के दूसरे दिन भी माता के भक्त अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होवे और गरबा का आनंद लेवे ।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More