June 19, 2025 6:43 pm

ऐतिहासिक मंदिर हमारे क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था का केंद्र – विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसमड़ा में माँ शीतला की पूजा-अर्चना कर जय मां शीतला मंदिर के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ, और पूजा अर्चना कर कार्य प्रारंभ किया।
यह ऐतिहासिक मंदिर हमारे क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था का केंद्र है। माँ शीतला से प्रार्थना कि वे हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो। इस पुनर्निर्माण कार्य से मंदिर का वैभव पुनः स्थापित होगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू , जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू , सरपंच ममता भागवत साहू , नंदू निर्मलकर , जनपद सदस्य अजय वैष्णव , चेतन साहू , रुपेश साहू , रामखिलवान यादव , चमन यादव जी, किशन यादव , लालजी गुप्ता जी, मीना यादव , पीताम्बर साहू जी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More