
Durg. एक दिवसीय आमरण अनशन कवर्धा विधानसभा अंतर्गत ग्राम लोहारीडीह कांड में मृतक प्रशांत साहू के पीड़ित परिवार व निर्दोशों के साथ न्याय एवम लोहारीडीह कांड में प्रशासनिक दोषी तंत्र के लोगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही व बेगुनाह निर्दोश लोगो को तत्काल रिहाई की मांग ओर पीढ़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ दुर्ग NSUI के तत्वधान में प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में एक दिवसीय आमरण अनशन कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जावेगा। दिनाक 18.10.2024 स्थान- गांधी प्रतिमा हिन्दी भवन के सामने दुर्ग समय सुबह 10.00 बजे


Author: mirchilaal
