February 18, 2025 1:26 am

अभा उडिया समाज का घर आंगन सजाओं प्रतियोगिता

भिलाई। अखिल भारतीय उडिया समाज द्वारा दीपावली के अवसर पर समाज की महिलाओं और युवतियों के लिए घर आंगन सजाओं प्रतियोगिता 18 से 31 अक्टूबर तक आयोजन शुरु किया गया है। समाज के महासचिव टीके निहाल ने बताया कि प्रतियोगिता नि:शुल्क है। इसमें समाज की महिलाएं व युवतियां हिस्सा ले सकती है। आयोजन सिर्फ भिलाई-दुर्ग जिले के समाज की महिला, युवतियां ही हिस्सा ले सकती है। आयोजन में घर सजाने की फोटो मोबाइल नंबर पर सेंड करना होगा। विजेताओं और पुरस्कार की घोषणा तुलसी पूजा के दिन किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांतवना पुरस्कार भी विजेताओं को दिया जाएगा। विजेताओं के घर पुरस्कार समाज के पदाधिकारीगण पहुंचकर देगें। फोटो सेंड प्रदेश अध्यक्ष जेएम तांडी मोबाइल नंबर 9827188818, प्रदेश संरक्षक राजेंद्र नाग 9893093404, प्रदेश महासचिव टी.के निहाल 9755983003, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीनबंधु तांडी 9826820940 के मोबाइल नंबरों पर करे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More