April 17, 2025 8:21 pm

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छत्रपति शिवाजी सभागार का हुआ लोकार्पण

बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरदा नवागांव में 10 लाख की लागत से छत्रपति शिवाजी सभागार का हुआ उद्घाटन । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख नाड़ी वैद एवं कामधेनु मंदिर के संस्थापक थे जिनके सौजन्य से यह शिवाजी सभागार बनकर तैयार हुआ है। श्री देशमुख ने 10 लाख की राशि प्रदान कर स्कूल में एक व्यवस्थित सभागार बनवाया जिसका आज लोकार्पण उनके ही कर कमलो से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख ने किया । उन्होंने कहा कि इस स्कूल में छत्रपति शिवाजी सभागार बनने से छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्यक्रमों के लिए एक व्यवस्थित जगह बन गया है जिससे यहां पढ़ने वाले छात्राओं को किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं होगी।
कार्यक्रम मे कमलेश देशमुख युवा उपाध्यक्ष दिल्लीवार् कुर्मि क्षत्रिय समाज, मन्नूलाल देशमुख, नवनीत हरदेल, योगेंद्र देशमुख,तिलक देशमुख,टीकम पिपरिया, शिवेंद्र साहू, ग्राम सरपंच खिलेश नेताम, प्राचार्य तोमन देशमुख, शिक्षक दिलीप देशमुख, एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More