February 19, 2025 10:33 am

मिडिल स्कूल पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव, बच्चों से कहे जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व

दुर्ग। शहर विधायक गजेंद्र यादव आज गयानगर मिडिल स्कूल पहुँचे और स्कूल परिसर में व्यवस्थाओं का निरिक्षण किये और बच्चों के साथ क्लासरूम बैठकर उनसे चर्चा किये। उन्होंने बच्चों को जीवन में शिक्षा और अनुशासन के महत्व को बताये। विधायक श्री यादव को देख बच्चे काफी प्रशन्न हुए और जोरदार तालियों की गड़गड़ा के साथ वेलकम विधायक कहकर स्वागत किये और जाते वक्त बड़ी संख्या में बच्चों ने विधायक गजेंद्र से ऑटोग्राफ भी लिए। इस दौरान शिक्षा विभाग से मिलने वाले गणवेश का वितरण भी किये और शिक्षकों से मध्यहान भोजन के मीनू में पौष्टिकता व गुणवत्ता का ध्यान देने कहा ताकी स्कूली बच्चों के पोषण में कमी न रहे।
विकास कार्य के निरिक्षण के दौरान अचानक पूर्व माध्यमिक शाला गयानगर पहुँचे जहाँ स्कूल की प्राचार्या ईश्वरी गायकवाड़ ने स्कूल परिसर में मूलभूत सुविधाओं का निरिक्षण कराकर बच्चों के शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने विधायक श्री यादव से चर्चा किये। स्कूल की प्राचार्या से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की जानकारी लेकर प्रत्येक दिन समय पर स्कूल आने व जाने सुनिश्चित करने को कहा जिससे बच्चों की पढ़ाई में समस्या न आए। इसके पश्चात विधायक गजेंद्र यादव क्लासरूम पहुँचे और बच्चों से पढ़ाई लिखाई की जानकारी लेते हुए कई सवाल भी पूछे जिसका बच्चों ने जवाब दिए। उन्होंने पेयजल व्यवस्था, वाशरूम की सफाई और के मध्यहान भोजन मीनू पर बच्चों से बात किये। विधायक गजेंद्र यादव ने बच्चों से कहा की विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व होता है। समय पर पढ़ना, खेल, समय पर स्कूल आना चाहिए। अनुशासन से ही सफलता मिलेगी। कई बच्चों के कॉपी को देखे उनके सुंदर हैंडराइटिंग की प्रशंसा किये। उन्होंने सभी बच्चों से स्कूल में शिक्षकों और घर में माता पिता और बड़ो का सम्मान करने की सीख दिए। इस दौरान पार्षद नरेंद्र बंजारे, शिवेंद्र परिहार, पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, शुभम साहू, अनिकेत यादव, दीपक सिन्हा, गोपेश, रजनीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More