
दुर्ग । कवर्धा विधानसभा अंतर्गत ग्राम लोहारीडीह कांड में मृतक प्रशांत साहू के पीड़ित परिवार व निर्दोशों के साथ न्याय एवम लोहारीडीह कांड में प्रशासनिक दोषी तंत्र के लोगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही व बेगुनाह निर्दोश लोगो को तत्काल रिहाई की मांग ओर पीढ़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ दुर्ग NSUI के तत्वधान में प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में हिंदी भवन गांधी चौक दुर्ग में एक दिवसीय आमरण अनशन कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
आमरण अनशन में मुख्य रूप से जयंत देशमुख, राज देवांगन, हरीश देवांगन, संतोष सोनी, राहुल यादव, डोमन बघेल, दीप, आर्य, विशु, अहमद, चुनेश, सोनू यादव, गोल्डी कोसरे, आयुष शर्मा, लक्ष्य शर्मा, आशीष नामदेव, सूर्या जय सेन, एवं पूर्व महापौर आर्यन वर्मा पूर्व एल्डर मेन रत्ना नारमदेव प्रवक्ता नासिर खोखर उपस्थित रहे।


Author: mirchilaal
