April 18, 2025 3:20 pm

शस्त्र पूजन उपरांत बजरंगियों ने निकाली शोभायात्रा, गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

बजरंग दल पिछले 20 वर्षों से विजयादशमी के उपलक्ष्य पर निकाल रहा है शोभायात्रा

दुर्ग।विजयादशमी के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ बजरंग दल द्वारा रविवार को शहीद चौक (ग्रीन चौक) में शौर्य के प्रतीक शस्त्रों की विधिवत पूजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के अलावा सनातनी धर्म के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा में घोड़े बग्गी व धुमाल बैंड आकर्षण का केंद्र रहे, वही शस्त्रों से लैस कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्रीराम के जयकारे के साथ हिंदुत्व शौर्य जागरण का भी संदेश दिया गया। यह शोभायात्रा शहीद चौक से अग्रसेन चौक, हरनाबांधा, पोलसायपारा चौक,फरिश्ता कॉम्पलेक्स, इंदिरा मार्केट होते हुए पटेल चौक पहुंचकर संपन्न हुई। राष्ट्र रक्षा, धर्म रक्षा व हिन्दुत्व शौर्य जागरण के उद्देश्यों से निकल गई शोभायात्रा का लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत कर बजरंगियों की हौसला अफजाई की गई। शोभायात्रा को लेकर शहर के प्रमुख चौक चौराहों व मार्गों को भगवा ध्वज से सजाया गया था। फलस्वरुप शोभायात्रा के दौरान अलौकिक माहौल बना। शोभायात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन यादव ने की । श्री यादव ने बताया कि बजरंग दल द्वारा विजयादशमी के उपलक्ष्य पर पिछले 20 वर्षों से निरंतर यह शोभायात्रा निकाली जा रही है। यह आयोजन शौर्य प्रदर्शन नहीं है। विजयादशमी के उपलक्ष्य पर शस्त्र पूजन की परम्परा रही है। शस्त्र पूजन उपरांत शोभायात्रा के माध्यम से सनातन धर्म के लोग अपना उत्साह प्रकट करते है।


शस्त्र पूजन व शोभायात्रा में बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन यादव , प्रदेश अध्यक्ष गौतम जैन, उपाध्यक्ष विकास ठाकुर, चंदन राजपूत, विभाग संयोजक रवि निगम, ईश्वर गुप्ता, ज्योति शर्मा, विभाग सह-संयोजक कुशल तिवारी, संगठन प्रमुख रवि भारती, जिला संयोजक इंद्रजीत महाराज, रितिक सैनी, धनेश दोरा, राजा साहू, शेखर ताम्रकार, कुलेश्वर यादव के अलावा जिलेभर से हजारों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More