February 18, 2025 3:06 am

राज्यपाल रमेन डेका पहुँचे विधायक गजेंद्र के निज निवास, भाजपा कार्यकर्त्ताओं से किये मुलाक़ात

दुर्ग। प्रदेश के राज्यपाल महामहिम रमेन डेका आज दुर्ग प्रवास के दौरान विधायक गजेंद्र यादव के निज निवास पहुँचे और परिवारजनों से मुलाक़ात किये। इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्ताओं से भी मुलाकात किये। शहर के विकास को लेकर उनसे जानकारी लिए।


जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण में दुर्ग प्रवास पर आए राज्यपाल रमेन डेका दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव के विद्युत नगर स्थित निवास पहुँचे। पहली बार राज्यपाल के आगमन पर विधायक श्री यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनन्दन किये। परिवारजनों से मुलाकात पश्चात् उनके साथ स्वलपाहार लिए जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला की प्रसंशा किये। विधायक श्री यादव ने दुर्ग विधानसभा में विकास कार्यों और संचालित योजनाओं को लेकर जानकारी दिए और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किये। विगत 8 माह में जनता के मांग अनुरूप शहर में विकास कार्यों की स्वीकृति कराने पर शुभकामनायें दी। इसके पूर्व राज्यपाल महोदय ने उपस्थित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात किये। विधायक श्री यादव ने सभी से महामहिम का व्यक्तिगत परिचय कराये। इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिलाउपाध्यक्ष विनायक नातू, अशोक राठी, पार्षद मनीष साहू, शशि बाई साहू, गुलाब वर्मा, हेमा शर्मा, राकेश भारती साहू, शिवेंद्र परिहार, चमेली साहू, नरेंद्र बंजारे, दिनेश देवांगन, अजीत वैद्य, चंद्रशेखर चंद्राकर, खिलावन मटियारा, देवनारायण चंद्राकर, कांशीराम कोसरे, नरेश तेजवानी, गुड्डू यादव, ओमप्रकाश सेन, कार्यकर्त्ता साजन जोसफ, दादू अहीर, दिनेश नलोड़े, राकेश यादव, सोहन जैन, किशोर अहिरवार, अनिकेत यादव, संजय चौबे, हरीश चौहान, कृष्णा सिंह, संदीप भाटिया, शुभम साहू, लक्ष्मीकांत दुबे, झरना वर्मा, प्रीति साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More