April 17, 2025 7:38 pm

बूथ अध्यक्ष पुनाराम कलिहारी को दुर्ग ग्रामीण विधायक ने भाजपा सक्रिय सदस्य बनाकर किया रिसाली में सक्रिय सदस्यता अभियान का शुभारंभ

संगठन महापर्व सदस्यता अभियान 2024 के तहत भाजपा ने सक्रिय सदस्यता बनाने का कार्य आरंभ किया है इसके तहत आज दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने .मरोदा सेक्टर भिलाई बूथ अध्यक्ष.पुनाराम कलिहारी को
भाजपा सक्रिय सदस्यता की प्रक्रिया पूर्ण कर आवेदन प्राप्त कर सक्रिय सदस्य बनाया। और कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनने प्रेरित किया
दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल की ओर बहुत आगे बढ़ चुका है देश में 9 करोड़ से अधिक सदस्य बन गए हैं ।
प्रत्येक मंडल में कम से कम 300 सक्रिय सदस्यत बनाना अनिवार्य है प्राथमिक सदस्य बनाने के प्रथम व द्वितीय चरण में हम सब ने खूब परिश्रम किया है अब सक्रिय सदस्यत बनने हेतु कमर कस कर जुट जाना है सक्रिय सदस्य बना कर 100 रुपया का डिजिटल पेमेंट आवश्यक है ।
कार्यकर्ताओं से आह्वान करता करते हुए ललित चंद्राकर ने आगे कहा भाजपा के सक्रिय सदस्य बनें और इस अभियान को सशक्त करें। गौरतलब है, पार्टी का सक्रिय सदस्य होने के लिए एक कार्यकर्ता को एक बूथ या विधानसभा सीट पर,सदस्यों को पंजीकृत करना होता है। पार्टी हर छह साल में भाजपा सदस्यता अभियान चलाती है.


सक्रिय सदस्य पार्टी के लिए एक समर्पित सदस्य होता है. वह इसके बाद BJP के मंडल लेवल से लेकर जिला स्तर तक का कोई भी चुनाव लड़ सकता है. 100 रुपये का प्राथमिक शुल्क देकर कोई भी BJP का सक्रिय सदस्य बन सकता है. लेकिन वो100,सदस्यों को जोड़ने के बाद ही आपको सक्रिय सदस्य माना जाएगा.
इस अवसर पर भिलाई जिला उपाध्यक्ष सुनील साहू , रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे , महामंत्री राजू जंघेल , दशरथ साहू , मंडल मंत्री अजीत चौधरी , अनुपम साहू , पार्षद धर्मेंद्र भगत टीकम साहू जी, भूपेंद्र दास बॉबी जी, निरंजन जैन , उपेंद्र रिग्री , तमेश साहू व समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More