February 19, 2025 11:55 am

शिक्षकों का हल्लाबोल… जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर निकाली रैली

दुर्ग– छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा दुर्ग के जिला संचालक चंद्रशेखर तिवारी, शत्रुघन साहू, संजीव मानिकपुरी, कृष्णा कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले के हजारों एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय दुर्ग के धरना स्थल में धरना ,प्रदर्शन कर व रैली निकाल कर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, वित्त सचिव,शिक्षा सचिव सहित सम्बन्धित मंत्री व अधिकारियों के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा! नायब तहसीलदार योगीता बंजारे ने ज्ञापन लिया। ।मांगे जिनको लेकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा उनमें प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना ,वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन, 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन व लंबित मँहगाई भत्ता तथा देय तिथि से मंहगाई भत्ता की एरियर्स राशि की मांग शामिल है।


संजय चंद्राकर, अशोक देशमुख,कमल वैष्णव, उमाशंकर साहू, योगेन्द्र वर्मा ने बताया कि पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत शिक्षक मोर्चा का हड़ताल व ज्ञापन में केवल एल बी संवर्ग के शिक्षकों की मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। साथ ही महंगाई भत्ता का विषय शिक्षकों के साथ साथ अन्य सभी कर्मचारियों का भी है। पदाधिकारियों ने बताया कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, क्रमोन्नति एवं केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने का विषय विधानसभा चुनाव 2023 के घोषणा पत्र में भी शामिल है। अतः सरकार व शासन से शिक्षकों के “पूर्व सेवा गणना मिशन” के तहत मुख्य पांच मांग करते हुए शीघ्र ठोस निर्णय लिए जाने की मांग की गई है।विदित हो कि शिक्षक संघर्ष मोर्चा के द्वारा 2 अक्टूबर को राजधानी में सत्याग्रह पदयात्रा व 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में कलेक्टर व डीईओ के माध्यम से मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री व अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। चरणबद्ध आंदोलन के तहत पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। आज सभी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन में जिले के हजारों शिक्षक एक जुट होकर जंगी प्रदर्शन किया।

मंच पर सभी वक्ताओं ने मोदी की गारंटी को पूर्ण करते हुए सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतन देने की मांग सरकार से की! समतुल्य वेतनमान में सही निर्धारण करते हुए 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण की मांग को प्रमुखता से उठाया!
पूर्व सेवा की गणना कर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन की मांग की!
माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान के लिए जनरल आदेश जारी करने व देय तिथि से एरियर्स सहित महंगाई भत्ता देने की मांग पर आवाज बुलंद की। मोदी की गारंटी पत्र में वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति देने व देय तिथि से महंगाई भत्ता देना शामिल होने के बावजूद सरकार द्वारा निर्णय नहीं लिए जाने से आक्रोशित शिक्षकों ने जंगी प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने जल्द सभी मांगों पर निर्णय नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की भी चेतावनी दी।


उक्त प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय सह संचालक द्वय वीरेंद्र दुबे,मनीष मिश्रा, ओमप्रकाश पांडेय,गिरिश साहू,जयंत यादव, सरस्वती गिरियां, चंपा नानक,प्रभा सिंह ,किरण गौर, शशिबाला सार्वा,तिलक सेन,ब्लाक संचालक किशन देशमुख,प्रताप धनकर,सालिक ठाकुर,मदन साटकर, युवराज साहू,संजय शर्मा, वेदराम जांगड़े , धनराज डहरे, मंशाराम लहरे, राजेश चन्द्राकर, तईजू मंडावी,हरिश देवांगन, बसंत नेताम,आभार दिल्लीवार, रश्मि वैष्णव,निर्मला जैन,टामिन वर्मा, रीना चंदेल,मंजू साहू, मिथलेश साहू,उत्तरा साहू,सहित जिले के हजारों शिक्षक शामिल रहे
कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र वर्मा,विजय बेलचंदन ने किया

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More