March 25, 2025 9:36 pm

स्पैरो कंपनी का अलीबाबा कौन ? स्पैरो कंपनी के मामले से गरमाया दुर्ग निगम की अंतिम सामान्य सभा

एजेन्डे पर सत्तापक्ष व विपक्षियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप से तीखी बहस

दुर्ग । दुर्ग नगर पालिक निगम की सामान्य सभा की अंतिम बैठक भी काफी हंगामेदार रही। शुक्रवार को नगर निगम के मोतीलाल वोरा सभागार में आयोजित बैठक में 7 एजेंडे लगाए गए थे। जिनमें एजेंडा क्रमांक-5 के मुद्दे जलगृह व्यवसायिक परिसर व गंजमंडी व्यवसायिक परिसर की दुकानों का आरक्षण के कारण आबंटन नहीं होने, विकसित व अविकसित क्षेत्र के लिए विकास शुल्क निर्धारण, निगम के स्वामित्व वाले व्यवसायिक परिसरों के प्रथम तल के ऊपर छत को आबंटित कर लीज पर देने को लेकर सत्तापक्ष कांग्रेस और विपक्षी भाजपा पार्षदों के बीच तीखी बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने इन मुद्दों पर सत्तापक्ष को जमकर घेरा। उन्होने इन प्रस्तावों का विरोध करते हुए रद्द करने की मांग को लेकर आवाज उठाई। वहीं सत्तापक्ष कांग्रेसी पार्षदों द्वारा इन प्रस्तावों को वर्तमान समय अनुसार नगर निगम व जनहित में सही ठहराते हुए खुलकर अपना पक्ष रखा गया। महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी एजेन्डों पर अपना पक्ष रखते हुए सदन को संतुष्ट करने का प्रयास किया। फलस्वरुप एजेन्डे पर चर्चा के दौरान पक्ष व विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप से सदन में हंगामा की स्थिति रही। हंगामा के चलते सभापति राजेश यादव को एक बार सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित भी करनी पड़ी।

दोपहर 2 बजे भोजन अवकाश के बाद सत्तापक्ष व विपक्षी पार्षदों ने नगर निगम परिषद की सामान्य सभा की अंतिम बैठक होने के चलते एक साथ फोटोसेशन करवा कर परिषद के कार्यकाल को यादगार बनाया। इस पल के विधायक गजेन्द्र यादव भी साक्षी बने। सामान्य सभा की अंतिम बैठक होने का असर सदन में भी नजर आया। इसे लेकर दोनो पक्ष के कई पार्षद भावुक रहे और उनकी यह भावुकता सदन में उनके उद्बोधन में भी झलकती दिखाई दी। दोपहर बाद समाचार के लिखे जाने तक एजेन्डो पर चर्चा जारी थी। इसके पहले शुक्रवार की सुबह प्रात: 11 बजे सभापति राजेश यादव की अनुमति से सामान्य सभा की बैठक शुरु हुई। सर्वप्रथम प्रश्नकाल में पार्षदों के प्रश्नों का संबंधित एमआईसी प्रभारियों द्वारा जवाब दिया गया। करीब 25 से अधिक पार्षदों द्वारा प्रश्न लगाए गए थे। पार्षदों के प्रश्नों का लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया।

भाजपा पार्षद लीना दिनेश देवांगन द्वारा स्पैरो कंपनी द्वारा वसूले गए टैक्स से संबंधिक सवाल पूछे गए थे। उनके सवाल को राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन (बाबू) ने सही ठहराते हुए कहा कि स्पैरो कंपनी का टैक्स वसूली की निविदा समाप्त होने के बाद भी कंपनी द्वारा टैक्स वसूली करना जनता के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। अवैध वसूली पर रोक लगाने मैने आयुक्त से स्पष्ट कहा था, लेकिन उन्होने ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से जनता के समक्ष टैक्स को लेकर भटकाव की स्थिति निर्मित हुई है। आयुक्त को स्पैरो कंपनी के खिलाफ एफआईआर करवानी चाहिए। पार्षद चमेली साहू के पेयजल से संबंधित सवाल पर प्रभारी संजय कोहले ने कहा कि पिछली भाजपा की शहरी सरकार द्वारा पुलगांव नाला डायवर्सन के कारण शहर में वर्तमान में पेयजल बाधित होने की समस्या उत्पन्न हो रही है।

एजेन्डों पर चर्चा के दौरान शिवेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि स्पैरो कंपनी का टैक्स वसूली की निविदा समाप्त होने के बाद भी कंपनी द्वारा टैक्स वसूली करना जनता के लिए परेशानी का कारण बना, साथ ही उनके लोगों के साथ एम आई सी के लोगों का बैठ कर साठ गांठ करना बहुत ही दुर्भाग्य जनक है उन्होंने कहा कि इस स्पैरो कंपनी का अलीबाबा कौन जो 40 चोरों का सरताज है।

इसके अलावा प्रश्नकाल और एजेन्डों पर चर्चा के दौरान लोनिवि प्रभारी अब्दुल गनी,वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर, छाया महापौर नरेन्द्र बंजारे,पार्षद शिवेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश सेन (राकेश), देवनारायण चंद्राकर,काशीराम कोसरे,अजीत वैद्य, नरेश तेजवानी,पार्षद विजेन्द्र भारद्वाज,पार्षद नीता जैन,मदन जैन, कमल देवांगन,हेमा,जगदीश शर्मा, जयश्री जोशी व अन्य पार्षद मुखर रहे। एजेन्डे पर चर्चा के लिए सभापति राजेश यादव द्वारा पार्षदों को बारी-बारी से सदन पर बुलाया गया। समाचार के लिखे जाने तक एजेन्डे पर चर्चा जारी रही है। बैठक में पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी, शेखर चंद्राकर, प्रीति गीते, मनीष बघेल, अन्य पार्षद,आयुक्त लोकेश चंद्राकर के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More