
दुर्ग. सेवा सहकारी समितियां में सहकारिता विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्लास्टिक तिरपाल और इलेक्ट्रॉनिक कांटा की खरीदी को लेकर आज सहकारिता प्रकोष्ठ ने जनदर्शन में शिकायत दर्ज किया है कि बिना सहकारिता विभाग के बिना कोटेशन के माध्यम से अधिक मूल्य पर सामानों की खरीदी की जा रही है जिसकी जांच की मांग की गई है।
जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ के दिलीप देशमुख ने बताया कि धान उपार्जन वर्ष 2024-25 के लिए सेवा सहकारी समितियो मे सहकारिता विभाग के अधिकारीयों तथा बैंक के अधिकारीयों द्वारा सुरक्षा भंडारण मद में प्लास्टिक तिरपाल व इलेक्ट्रॉनिक कांटा का कोटेशन सहकारिता विस्तार अधिकारियो व सहकारिता विभाग के द्वारा समितियों में नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी के माध्यम से कोटेशन भेज कर बाजार मूल्य से अधिक दाम पर या दुगुने दाम पर प्रस्ताव कराया जा रहा है जो कि किसान हितैषी सरकार की छवि को धूमिल करने का कृत्य सहकारिता विभाग के अधिकारियो द्वारा किया जा रहा है जिसका सहकारिता प्रकोष्ट भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग पुरजोर विरोध करता है, तथा सीधे तौर पर जिला के उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजियक सहकारी संस्थाएं दुर्ग तथा मुख्य कर्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग जिला दुर्ग के उपर कार्यवाही करते हुए जाँच करने की मांग करता है।


Author: mirchilaal
