
श्री देव आनंद जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनंदगांव के 1999 बैच के पास आउट दोस्तों ने दिनांक 29 अक्टूबर को बिलासपुर सेवा भारती समाजिक संस्था द्वारा चलाये जा रहे अनाथाश्रम “खुला आश्रय” पद्मनाभ पुर एवं “मातृछाया” बोरसी के बच्चों के साथ दिवाली की खुशिया बांटी .वर्तमान में ये सभी दोस्त अलग-अलग शहरों में कार्य करते हैं, इनमे से कई मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी में है, तो कोई एन.टी.पी. सी. में बड़े पद पर कार्यरत है| कोई एल.आई.सी. में अच्छे पद पर है तो कुछ मंत्रालय एवं अन्य जगहों पर सरकारी पदों पर कार्यरत है, तो कोई शिक्षक और कुछ उद्यमी भी है | इन्ही दोस्तों में से एक एंजेल वैली स्कूल के संचालक इंजिनियर युगल किशोर ने बताया कि सभी दोस्त दिवाली के समय हर साल आपस में मिलते है, और इस बार सभी ने दिवाली सार्थक रूप से मनाने का निर्णय लिया | इन दोस्तों ने अनाथाश्रम में रह रहे सभी बच्चों के लिए नए कपडे, लगभग एक महीने का राशन (चावल, दाल, आटा, शक्कर, पोहा आदि), बिस्किट, शेरेलक, मिठाईयां भेंट की | सभी दोस्तों ने सभी बच्चों के स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी | साथ ही बिलासपुर सेवा भारती के सभी सदस्यों को इस पुण्य कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया | इस पुण्य कार्य के लिए अंजना साहू, भूपेश-निधि गुप्ता, समर्थ सिंह चौहान, पुष्कर-अनुराधा ढोक, युगल, आयुष, प्रखर, आर्यन एवं अन्य सभी दोस्तों ने अपना योगदान दिया.



Author: mirchilaal
