July 9, 2025 8:35 am

सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल धान खरीदी पर पड़ेगा असर

Anil

दुर्ग। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ दुर्ग के आह्वान पर 8 नवंबर से सभी जिला बैंक दुर्ग, बालोद बेमेतरा अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहेंगे । दो मांगो को लेकर जिसमें पर्ववेक्षको को समिति प्रभार से मुक्त करने एवं एक समिति प्रबंधक एक प्रभार को लेकर बैंक बंद करने की घोषणा कर दी गई है 8 नवंबर को संपूर्ण तीनों जिला दुर्ग बालोद बेमेतरा बंद रहेगी ।
सहकारी समिति के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है इसके साथ ही अब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ का भी 8 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो रहा है जिससे प्रदेश में 14 नवंबर से होने वाली धान खरीदी कार्य पूरी तरह प्रभावित होगा। जिसके चलते किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

mirchilaal
Author: mirchilaal


Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More