April 18, 2025 3:06 pm

पीपरछेड़ी में दूसरी बार सुवा नृत्य महोत्सव का 10 नवंबर को होगा आगाज

दुर्ग. दीवाली के अवसर पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन एवं आर्दश मित्र मंडल समस्त ग्रामवासी के सहयोग से एक दिवसीय सुआ महोत्सव का आगाज आगामी दिनांक 10 नवंबर दिन रविवार को ग्राम पीपरछेड़ी में किया गया है। आयोजन में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की कई टीमें हिस्सा लेंगी. हिस्सा लेने वाली टीमें सुवा डांस में अपना जलवा दिखाएंगे कार्यक्रम में शामिल होने वाली टीमों के आने का सिलसिला भी शुरू हों गया है आयोजन को लेकर आयोजकों ने बड़ी तैयारियां शुरू हों गई है।
इस प्रतियोगिता में गायन सुवा नृत्य प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार 10001 रू,द्वितीय पुरस्कार 7001 रू,तृतीय पुरस्कार 5001 रू,चतुर्थ पुरस्कार 3001 रू,पंचम पुरस्कार 2001 रू रखा गया है।
इस तरह रिकार्डिग सुवा नृत्य प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार 7001 रु,द्वितीय पुरस्कार 5001 रू,तृतीय पुरस्कार 3001,चतुर्थ पुरस्कार 2001 रू,पंचम पुरस्कार 1001 रु रखा गया है.
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे प्रांरभ होगा। इस शुभारंभ के मुख्य अतिथि के तौर पर सासंद दुर्ग लोकसभा विजय बघेल, अध्यक्षता विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर शामिल होंगे. आयोजकों ने बताया है कि ग्राम में दूसरी बार सुवा नृत्य का आोयजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य सुवा नृत्य की पहचान बनाए रखना और आने वाली पीढ़ी को उसके बारे में बताना है.

वंही इस कार्यक्रम के समापन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विशेष अथिति (जिला पचांयत अध्यक्ष दुर्ग) पुष्पा यादव, (अध्यक्ष केश शिल्प कल्यण बोर्ड छ.ग.) नंद कुमार सेन , (उपाध्यक्ष श्रम कल्यण मंडल छ.ग. शासन) केशव बंटी हरमुख,(अध्यक्ष जनपद पचांयत दुर्ग )देवेन्द्र देशमुख, (सभापति जिला पचांयत दुर्ग) लक्ष्मी साहू, (उपाध्यक्ष ज. पं. दुर्ग)झमित गायकवाड़, (कृषि सभापति जि. पं. दुर्ग) योगिता चंद्राकर,(महापौर, रिसाली नगर निगम) शशि सिन्हा ,(अध्यक्ष नगर पचांयत उतई) डिकेन्द्र हिरवानी, (जनपद सदस्य) भूनेश्वरी ठाकुर,(अध्यक्ष सहकारिता कांग्रेस) रिवेन्द्र यादव ,(अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रा.)प्रदीप चंद्राकर, (अध्यक्ष, सरपंच संघ) मुकुंद पारकर, (सरपंच पीपरछेड़ी) बाल किशोर ठाकुर सहित दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के समस्त जिला पंचायत सदस्य समस्त जनपद पंचायत सदस्य, रिसाली नगर निगम समस्त पार्षदगण, समस्त सरपंच, पंचगण, राजीव युवा मितान क्लब, गौठान अध्यक्ष गण,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस,जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी,के सभी सदस्यगण सादर आमंत्रित रहेगे.
इस कार्यक्रम के संरक्षक केशव बंटी हरमुख का कहना है कि आधुनिक दौर में हम धीरे धीरे अपनी पारंपरिक पहचान और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. इस तरह के आयोजन से हम अपनी पहचान को और मजबूत करेंगे. आने वाले युवाओं तक अपनी पहचान और संस्कृति को पहुंचाने का भी काम करेंगे. यह आयोजन प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. उन्होंने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के सभी से निवेदन किया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More