February 19, 2025 1:48 pm

लोगों पर गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले अमित जोश पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर जाने उनकी जन्म कुंडली

  • कुख्यात अपराधी अमित जोश पुलिस मुझभेड़ में हुआ ढेर ।
  • जून 2024 को रात्रि ग्लोब चौक में सामान्य लोगों पर गोली चलाकर लोगों में दशहत फैलाने का प्रयास किया था ।
  • अमित जोश के विरूद्ध गंभीर अपराधों सहित लगभग 35 प्रकरण दर्ज है।
  • फरार आरोपी अमित जोश पर 40000/- रूपये का उद्घोषित था

Bhilai. दिनांक 25,26.06.2024 की दरम्यानी रात्रि लगभग 01.30 बजे ग्लोब चौक में प्रार्थी रमनदीप सिंह एवं इसके अन्य दो साथियों के साथ अमित जोश एवं इसके साथी आरोपी डागी, अंकुर एवं यशवंत व्दारा गाली-गुप्तार किया गया एवं आरोपी अमित जोश व्दारा अपने पास रखे पिस्टल से इनकी हत्या करने की नियत से 2-3 फायर कर गोली मारकर अपने साथियों सहित फरार हो गया। गोली लगने से सुनील यादव एवं आदित्य सिंह घायल हो गये थे। प्रार्थी रमनदीप की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अप.क. 285/2024, धारा 307, 34 भादवि, 25-27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया था।

आरोपी अमित जोश के दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में लुक छिप कर रहने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसे देखते हुये दिनांक 07.11.2024 एवं 08.11.2024 को होटल, लॉज, ढाबा, रेल्वे स्टेशन की चेकिंग एवं नाकेबंदी हेतु सभी थाना/चौकी को निर्देशित किया गया था एवं एसीसीयू की भी टीम को लगाया गया था। दिनांक 08.11.2024 की संध्या को सर्चिग कर रही पुलिस टीम को अमित जोश जयंती स्टेडियम के पास दिखा, पुलिस को देखकर अमित जोश जयंती स्टेडियम के पास स्थित जंगल झाड़ियों की ओर भागने लगा, सचिंग कर टीम व्दारा वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना दी गयी। उप पुलिस अधीक्षक, काईम हेम प्रकाश नायक एसीसीयू की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस गाड़ी को देखकर अमित जोश व्दारा जान से मारने की नियत से पुलिस के वाहन पर गोली चलाया गया। पुलिस व्दारा आत्मरक्षार्थ गोली चलाई गयी, जिससे मुठभेड़ में फरार आरोपी अमित जोश की मृत्यु हो गयी ।

पुलिस व्दारा घटना में अपराध एवं मर्ग कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर विधिवत् निरीक्षण एवं जप्ती कार्यवाही की गयी है। एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट व्दारा पंचनामा कर, डाक्टरों की टीम से अमित जोश के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

मुठभेड़ का हिस्सा रहे पुलिस टीम का वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा उत्साहवर्धन किया गया है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More