February 19, 2025 2:12 pm

शहर के मुख्य मार्ग सहित अन्य जगहों से अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश

दुर्ग/ 9 नवंबर। नगर निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने शनिवार को निगम सीमा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में दैनिक होने वाली सफाई व्यवस्था को देखने के उपरांत महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किये है। इदिरा मार्केट, हटरी बाजार क्षेत्र,शनिचरी बाजार,सिविल लाइन सहित अन्य क्षेत्रों का सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश देते हुए प्रत्येक वार्ड में पानी की निकासी के लिए निर्मित नालियों की सफाई के साथ मुख्य मार्ग, अंदरूनी मार्ग तथा आवागमन के लिए उपयोग होने वाले मार्गों पर नियमित सफाई करने के निर्देश निगम कमिश्नर श्री अग्रवाल द्वारा दिए गए. इसके अलावा मुख्य मार्ग के दोनों तरफ किसी भी प्रकार की गंदगी अथवा मिट्टी का ढेर जमा नहीं होने देने के सबंध में चेताया है।निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,प्रभारी कार्यपालन अभियंता आरके जैन,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ,कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद,स्वच्छता निरीक्षक सुरेश भारती , सहित अमला मौजूद रहे।कमिश्नर ने बाजार क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए कहा कि दुकानदार को बताएं कि अपनी दुकान का कचरा बाहर न फेंकें. डस्टबिन में कचरा एकत्रित कर निगम की गाड़ी में डाले।अगर दुकानदारो द्वारा ऐसा नही करते है और अपना दुकान का कचरा सड़क में फेंकते पाये जाते हैं तो जुर्माना की कार्रवाही करें।इस दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देकर बताया कि निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देशानुसार सफाई व्यवस्था का कार्य निरंतर जारी है साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग करते पाये जाने पर होटल एवं अन्य दुकान संचालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।

सफाई व्यवस्था में लापरवाही न करें।

उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि झाडू लगाने के बाद तुरंत कूड़े को उठाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, शहर के मुख्य मार्गों सहित अन्य जगहों से अतिक्रमण को हटवाने की बात कही। सुबह निरीक्षण के दौरान कमिश्नर द्वारा अग्निवीर आवासीय प्रशिक्षण स्थल मानस भवन दुर्ग का निरीक्षण व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश किये।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More