April 17, 2025 9:11 pm

अभा उड़िया समाज का घर आंगन सजाओ प्रतियोगिता में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

भिलाई। अखिल भारतीय उड़िया समाज द्वारा आयोजित घर आंगन सजाओ प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया था। जिसमें 468 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। यह आयोजन भिलाई- दुर्ग जिले के लिए था। इस दौरान समाज के लोगों को दिए गए नंबरों में अपने घर का सजा हुआ फोटो को भेजना था। चयन समिति ने मशक्कत के बाद प्रतिभागियों का चयन किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार सेक्टर स्ट्रीट 38 क्वार्टर नंबर 6/बी, सेक्टर 5 भिलाई नगर मुस्कान तांडी, द्वितीय वार्ड 22 कात्यानी मंदिर कैलाश नगर दुर्ग पूनम सोनी, तृतीय गांधी नगर भिलाई तीन सुमन सुरभि साहू को चुना गया। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई सुश्री तनु तांडी, मरोदा सुश्री काजल निहाल, खुर्सीपार निहारिका विभार, पुलिस लाइन दुर्ग उमा बाघ और स्टोरपारा पुरैना सुश्री शिवानी सोना को दिया है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष जेएम तांडी और उनकी टीम प्रतिभागियों के निवास पहुंचकर पुरस्कार सौंपा। वितरण के दौरान महासचिव तरुण निहाल,कोषाध्यक्ष दिनबंधु तांडी, मीडिया प्रभारी डीके साहू, शिक्षाविद राजेन्द्र नाग,शंकर निहाल, दयाराम बाघ, दयानिधि विभार, अर्जुन विभार समेत समाज के लोग मौजूद थे।

आने वाले समय में बडे रुप में आयोजन


समाज के महासचिव तरुण निहाल ने बताया कि घर आंगन सजाओं प्रतियोगिता समाज के लोगों को एकसूत्र में बांधने के लिए आयोजित किया गया था। आने वाले समय में यह प्रतियोगिता बड़े रुप में भिलाई-दुर्ग के अखिल भारतीय उड़िया समाज के लोगों के लिए आयोजन किया जाएगा। पहली बार हुए इस आयोजन से समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More