February 18, 2025 3:26 am

केंद्रीय दिल्लीवार युवा कार्यकारिणी का दिवाली मिलन समारोह

दुर्ग । केंद्रीय दिल्लीवार युवा कार्यकारिणी का दिवाली मिलन समारोह सिविल लाइन दुर्ग में मनाया गया। दिवाली मिलन समारोह में दाऊ ढाल सिंह दिल्लीवार जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा बनी। जिसमें 27 नवंबर को दाऊ ढाल सिंह दिल्लीवार की जयंती पर भव्य बाइक रैली सभी सर्किल एवं सभी गांवो के स्वजातियों द्वारा निकाला जाएगा।
केंद्रीय युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख ने कहा कि दीपावली मिलन समारोह के बहाने आप सभी से मिलना हो गया आप सभी से मिलकर समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में चर्चा और विचार विमर्श हो जाता है। जैसे प्रभु श्री राम 14 वर्ष की वनवास के लिए घर से बाहर निकलते हैं तभी वे समाज धर्म सनातन के लिए कार्य कर पाए और वे मर्यादा पुरुषोत्तम राम बन गये। वैसे ही आप सभी केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्य समाज के प्रति अपना तन मन धन लगा रहे हैं निश्चित रूप से इसका परिणाम भी बेहद सुखद आप सभी को मिलेगा।

सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए, दाऊ ढाल सिंह दिल्लीवार जयंती को सभी गांव में मनाने सभी युवाओं ने अपना विचार रखा। जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त किया साथ ही इस वर्ष भव्य रूप से सामूहिक रूप से दुर्ग गुण्डरदेही और पीरिद में जहां पर दाऊजी की प्रतिमा स्थापित है उन जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष योगेश्वर कुमार देशमुख उपाध्यक्ष कमलेश कुमार देशमुख सलाहकार दिलीप देशमुख एवं सदस्यगण संदीप बेलचंदन, हेमंत देशमुख,योगेंद्र कुमार, दानेश्वर देशमुख, पोषण लाल देशमुख, मीडिया प्रभारी प्रेमलाल देशमुख, प्रदीप कोठिया, किशोर देशमुख, दिलीप देशमुख, त्रिभुवन सिंह देशमुख, उत्तम देशमुख, आशीष दिल्लीवार, दिलीप देशमुख, दुष्यंत देशमुख, गिरीश हरमुख उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More